MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बदले मौसम ने किसानों की खेत में तैयार फसल का भारी नुकसान पहुंचाया है। यूं कहें कि होली से पहले किसानों पर मौसम की बड़ी बेरहम मार पड़ी है तो कतई गलत नहीं होगा। बीते दो दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आसमानी बारिश आफत बनकर बरसी है। तेज आंधी-तूफान से जहां खेतों में पककर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल बिछ गई वहीं, ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इधर, कांग्रेस ने सरकार से संकट की इस घड़ी में तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही कही है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि, किसान घबराएं नहीं, सरकार उनके साथ खड़ी है।

सोमवार को प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई है। जबकि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि कई जिलों में फसलें कट रही थी, जबकि कई फसलें पक कर तैयार हो चुकी थी। लेकिन बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

भोपाल-उज्जैन में तेज बारिश

राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, रतलाम, मंदसौर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। मंदसौर में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि हुई है। जिससे किसानों को फसलों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि दोपहर के बाद अचानक से मौसम बदला, जिसके बाद कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई, जबकि कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बारिश होने की वजह से गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है।

सोमवार को राजधानी में दो घंटे में आधा इंच से भी ज़्यादा बारिश हुई है। जिसके चलते रबि की फसलों को नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते चना, मसूर, सरसो, मटर की फसलों नुकसान हो रहा है। तेज हवाओं के करण गेहूं की फसलों को भी नुकसान हुआ है।

आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार

आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार है। नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही नीमच और मंदसौर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, आगर मालवा, भिण्ड समेत अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से आ रही हवाओं के चलते नमी बन रही है, जिससे प्रदेश में बारिश हो रही है। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होगा। 9 मार्च के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है।

फसलों के सर्वे और मुआवज़े को लेकर कमलनाथ का ट्वीट-

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश में आज राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदिशा और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। इससे बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करता हूं कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तुरंत आकलन कराएं और पीड़ित किसानों को शीघ्र अति शीघ्र राहत राशि वितरित करायें।

सीएम शिवराज ने कहा – किसान चिंता न करें, मामा आपके साथ है

वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में ओला वृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, मामा शिवराज आपके साथ है। शीघ्र ही ओला वृष्टि से हुई फसलों के नुक़सान का सर्वे कराया जाएगा।

नहीं रहे पत्रकारिता जगत के “भीष्म पितामह” पुष्पेंद्र पाल सिंह, हार्ट अटैक से निधन

कृषि मंत्री ने दिए सर्वे के निर्देश

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संकट के समय में सरकार किसानों के साथ है। सरकार किसानों के किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई करेगी। कलेक्टरों को सर्वे कर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। राजस्व और बीमा कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं। जल्द किसानों को मुआवजा राशि वितरित की जाएगी।