भोपाल। देश में ब्राह्मणों को लेकर चल रही बयानबाज़ी के बीच मध्यप्रदेश के IAS अधिकारी नियाज़ खान ने एक बार फिर अपने ट्वीट से इस विषय को चर्चा में ला दिया है, अपने ट्वीट से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आईएएस नियाज़ खान ने ब्राह्मणों पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ब्राह्मणों का IQ ज्यादा है ब्राह्मणों का सम्मान करना चाहिए, नियाज़ खान ने ब्राह्मणो को देश की बहुमुल्य संपत्ति बताया है अपने इस ट्वीट को लेकर आईएएस खान एक बार फिर चर्चा में है।

मुस्लिम आईएएस अधिकारी ने ब्राह्मणों पर लिखी किताब

दरअसल, आईएएस नियाज़ ब्राह्मणों पर एक किताब लिख रहे है, जिसका नाम ब्राह्मण दी ग्रेट रखा है, इस किताब को लिखने के दौरान किये गए रिसर्च के दौरान उन्होंने अनुभव किया उसे ही ट्वीट कर लिखा है, आईएएस खान ने कहा कि मैंने कई अन्य जातियों के लोगों से भारत में ब्राह्मणों के योगदान पर बात की, लेकिन ज्यादातर लोगों ने घृणित प्रतिक्रिया दी, मेरे हिसाब से ब्राह्मणों का IQ बेहद अधिक होता है, उनका बिना किसी आधार के सम्मान करना चाहिए वह देश की बहुमुल्य संपत्ति है।

भीम आर्मी लड़ेगी MP विधानसभा चुनाव, चंद्रशेखर आजाद बोले- आदिवासी CM बनाएंगे

आईएएस नियाज़ खान की यह किताब लगभग पूरी लिखी जा चुकी है जल्द ही दिल्ली में इस किताब का विमोचन किया जाएगा, आईएएस नियाज़ खान की माने तो इस किताब को लिखने का आइडिया उन्हें तब आया जब उन्होंने अपने आसपास ही ब्राह्मणों की तर्कशक्ति उनकी योग्यता को देखा लेकिन वही समाज में इसके सही उपयोग के न होने से उन्हें इस पर रिसर्च कर किताब लिखने का मन हुआ, लगभग पिछले डेढ़ साल से वह इस किताब के लिए रिसर्च कर रहे हैं, वहीं उन्होंने कई जगहों में घूम घूमकर लोगो की राय जानी और इसे शब्दों में अपनी किताब में उतारा।

ट्वीट को लेकर मिल चुका है सरकार का नोटिस

मुस्लिम आईएएस अधिकारी द्वारा ब्राह्मणों पर लिखी इस किताब से नियाज़ खान चर्चा में है, हालांकि इससे पहले भी कई बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खिया बटोर चुके हैं, फ़िल्म कश्मीर फाइल्स पर ट्वीट के चलते उन्हें प्रदेश सरकार नोटिस तक जारी कर चुकी है।