भोपाल। मध्यप्रदेश के आईएएस ( IAS ) अधिकारी तेजस्वी नायक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। तेजस्वी एस नायक फिलहाल जल निगम के एमडी (MD) है।

प्रदेश सरकार जल्द ही नायक को रिलीज करेगी

तेजस्वी मंत्री के पीएस (PS) बनने वाले कैडर के दूसरे आईएएस अधिकारी हैं। तेजस्वी नायक छत्तीसगढ़ कैडर के मुकेश बंसल की जगह लेंगे। मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही नायक को रिलीज करेगी।

Accident : ट्रक-यात्री बस की सीधी टक्कर, 40 यात्री लहुलुहान

बस की टक्कर से बाइक सवार की मौतः गुस्साए लोगों ने बस में लगा दी आग

सिवनी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के सिवनी जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बैतूल जिले में बस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सिवनी – मंडला मार्ग पर सड़क हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस को जला दिया। दरअसल यह घटना सिवनी – मंडला मार्ग के बंजारी गांव की है। साढ़े छह बजे के लगभग जब 50 वर्षीय बाइक चालक जगदीश पिता डोलचंद परिहार निवासी माहुलझीर अपने गांव जा रहा था उसी दरमियान तेज रफ्तार नंदन ट्रेवल्स की यात्री बस ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना की जैसे ही खबर मृतकों के परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को लगी, मौके पर पहुंचे ओर कुछ देर बाद बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही बस जलकर राख हो गई थी। हालांकि घटना के दौरान ही बस के यात्रियों के उतर जाने से बस जलने से कोई जनहानि नहीं हुई।