भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए कोरोना का नया ट्रेंड चिंता में डालने वाला है। यदि इसी रफ्तार से केस बढ़ते रहे तो 10 दिन बाद रोज 400 से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं। इस हफ्ते कोरोना के केस चार गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। जो आठ दिन पहले 19 मामले आ रहे थे, अब 80 के करीब केस आ रहे हैं। ऐसे में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। जबकि अभी 62 हजार के करीब टेस्टिंग की जा रही है।
हो सकता है अभी केस इससे भी ज्यादा हों लेकिन टेस्टिंग की कमी से सामने नहीं आ पर रहे हों। गुजरात में कोरोंना का नया ट्रेंड बताता है कि 21 दिसंबर को वहां करीब 87 केस आए थे और आठ दिन बाद ही कोरोना के जैसे विस्फोट ही हो गया। 29 दिसंबर को 548 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
गुजरात जैसे ही हालात एमपी में भी बनते जा रहे हैं यहां 21 दिसंबर को 19 केस सामने आए थे जो 9 दिनों में चार गुना केस बढ़ चुके हैं। अभी एमपी में 22 जिले कोविड प्रभावित हैं। प्रदेश में 360 कोविड के एक्टिव केस हैं जिनमें इंदौर में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 9 मरीज मिले हैं। हालांकि इनमें से 7 ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 29 दिनों में 703 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें 334 इंदौर और 218 भोपाल के हैं।