भोपाल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र भोपाल द्वारा जिला स्तरीय आस-पड़ोस में युवा संसद का आयोजन वाल्मी भोपाल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल के पूर्व सांसद एवं समाजसेवी आलोक संजर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है, आज युवाओं के सामने अनंत संभावनाएं हैं कि वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

सभी आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें

आज का युवा वायु के समान गतिमान है। युवा जब चल देता है तो चरैवेति-चरैवेति के मंत्र से मंजिल तक पहुंच ही जाता है। आज विश्व में भारत का लोकतंत्र सभी के लिए उदाहरण है, जहां पर हम वसुधैव कुटुंबकम् के साथ पूरे विश्व को अपना मानते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत सभ्यता और संस्कृति का देश है, इसीलिए मैं नहीं हम के भाव के साथ सभी आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

युवाओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी

इस अवसर पर राज्य निदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंचप्राण को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया, जहां युवाओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। युवा संसद में प्रतिभागी जय वेद ने कहा कि कोविड के बाद भी भारत ने जिस तरीके से सभी क्षेत्रों में नवाचार किया है, वह विश्व के लिए एक उदाहरण है। आज भारत में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न बन रहे हैं। प्रतिभागी शिरीन ने कहा कि हमें अपनी विरासत एवं संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, अब गुलामी की मानसिकता को खत्म करते हुए अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है।

बड़ा निर्णय: कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की वृद्धि, शिवराज कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

प्रतिभागी आशीष गुप्ता ने कहा कि नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करना भी राष्ट्र धर्म है, हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ नागरिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। युवा संसद का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मनित शुभम चौहान ने किया। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर वाल्मी पटेल, वरिष्ठ चित्रकार नीतादीप बाजपेई, अमिता खरे, समाजसेवी अभिषेक पुरोहित सहित युवा उपस्थित थे