भोपाल। महू मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा है कि इसमें दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। कांग्रेस क्या कह रही, इस पर नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस मौत पर रोटी सेंकने का काम करती है और उनका यह पुराना शग़ल रहा है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि वहाँ जो परिवार के लोग कहते हैं कि पानी गर्म करने के लिए रॉड से करंट लगने से मौत हुई। दूसरा पक्ष है, जो आन्दोलन रहा था, उनका कहना है कि हत्या की गई है। उसके लिए फिर आक्रोशित होकर उन लोगों ने जाम किया था। फिर थाने में जब वो गिरफ़्तार कर लिया था व्यक्ति लेकर जाकर लोग आपस में न्याय करना चाहते थे। गृहमंत्री ने थाने में घेराव के साथ ही पथराव भी किया।
शिव बोले, पाकिस्तान कहता होगा कि ऐ अल्लाह काश हमारे पास भी मोदी होता !
जाँच की जाएगी
लगभग 13 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक जवान को इंदौर भी रेफर किया गया है। उस पर जाँच की जाएगी। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने यहीं पर टीम बनाई है, कांग्रेस ने जब भी इस तरीक़े की कोई घटना हुई है, जिससे वह राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, वे इस तरह का कृत्य करते रहते हैं। सवाल यह नहीं है, सवाल तो ये है कि बहुत दुखद घटना घटित हुई है और इस दुखद घटना में दुखी घड़ी में हम सबको साथ देना चाहिए।