CM Helpline Ranking : जबलपुर जिले में सीएम हेल्पलाइन के जरिए आने वाली शिकायतों के समाधान में जबलपुर जिला एक बार फिर नंबर एक पर काबिज है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों की शिकायत का तत्काल समाधान किया जा रहा है। जिससे जबलपुर लगातार अपने नंबर वन की रैंकिंग पर कायम है। मंगलवार देर शाम प्रदेशभर की लिस्ट जारी की गई। जिसमें इंदौर भोपाल और ग्वालियर को पछाड़ जबलपुर नंबर वन बन गया जबलपुर में कुल 2160 शिकायतें मिली। जिसका वेटेज स्कोर 96.76 रहा। वहीं, भोपाल में कुल शिकायतें 4210 मिली। जिसका वेटेज स्कोर 96.56 रहा।
MP में बिक रहा मिलावटी गुटखा, BJP के इस विधायक ने लिखी सीएम को चिट्ठी
इधर, दूसरे स्थान पर सीहोर जिला रहा। उसे जनवरी में 6 हजार 555 शिकायतें मिली और इनमें 82.42 फीसदी शिकायतों का समाधान किया गया। तीसरे स्थान पर छिंदवाड़ा रहा। उसे जनवरी में 7 हजार 976 शिकायतें मिलीं और 81. 38 फीसदी शिकायतों का समाधान किया गया। एक ग्रेड में चौथे स्थान पर उज्जैन रहा।
नगर निगमों में भी प्रथम रैंक
दूसरी तरफ 16 नगर निगमों में जबलपुर नगर निगम ने भी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर को पीछा छोड़ प्रथम रैंक हासिल की। सीएम हेल्पलाइन में सर्वाधिक शिकायतें अतिक्रमण करने गंदे पानी की निकासी ना होने सहित सफाई व्यवस्था से जुड़ी रही जिसका निवारण संतुष्टि से किया गया। वहीं, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले को नंबर वन बनाने के लिए तमाम अधिकारी समेत लोगों को बधाई भी दी।