JP Nadda
JP Nadda

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल रविवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय के नए बहुमंजिला भवन का भूमि-पूजन करने जा रहे हैं। भूमिपूजन समारोह पुराने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर ही किया जाएग। यहां ग्राउंड फ्लोर के साथ 10 मंजिला भवन बनाया जाएगा।

इसके साथ जी नड्डा लाल परेड मैदान में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ सम्मेलन में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्षों से लेकर प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। जेपी नड्डा कल सुबह लालघाटी स्थित एक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे। कल मोदी की मन की बात का 99वां एपिसोड है।

शाह छिंदवाड़ा महाविजय उद्घोष जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस के पास एकमात्र लोकसभा सीट छिंदवाड़ा को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जीतोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है। देशभर की 160 लोकसभा की ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा वर्षों से लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है। इन्हीं 160 सीटों में प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट शालि है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा, सुरक्षा में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जिताने का जिम्मेदारी अमित शाह ने ली है। शाह छिंदवाड़ा के साथ 80 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी ले रखी है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 80 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी लिए हुए हैं। छिंदवाड़ा जीतने का भारतीय जनता पार्टी ने अभियान शुरू किया है। आज छिंदवाड़ा में महाविजय उद्घोष जनसभा के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं। अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर से सीधे छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहा से पहले वे आदिवासियों के आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर से मप्र में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। शाह दोपहर करीब 2.10 बजे यहां पहुंचकर पूजा करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से दोपहर 3.10 बजे छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह पहली बार आ रहे छिंदवाड़ा-

शाह के इस दौरे से छिंदवाड़ा का सियासी पारा चढ़ गया है, क्योंकि यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ है। यहां से उनके बेटे नकुल सांसद हैं और छिंदवाड़ा जिले की सातों सीटों पर कमलनाथ के साथ कांग्रेस विधायक काबिज हैं। शाह पहली बार छिंदवाड़ा आ रहे हैं। लिहाजा, पूरी प्रदेश भाजपा सक्रिय है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 मार्च को ही छिंदवाड़ा पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत दूसरे नेता भी शाह की सभा के लिए जुट गए हैं। भाजपा ने इस बार छिंदवाड़ा को प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है। शाह के आने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तीन दौरे छिंदवाड़ा में हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री पहुंचे हर्रई-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हर्रई पहुंच गए हैं। दोपहर में छिंदवाड़ा की तहसील हर्रई के बटकाखापा पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री और अमित शाह आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर पहुंचेंगे। अमित शाह मंदिर में पूजा के साथ आदिवासी धर्म गुरुओं को सम्मानित करेंगे। उनके साथ खाना खाएंगे। इसके बाद सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड में आयोजित महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री-वीडी के साथ बैठक-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम छिंदवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय भी पहुंचेंगे और यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद नागपुर के लिए रवाना होंगे।