Khelo India Youth Games mascot
Khelo India Youth Games mascot

भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मस्कट, टॉर्च, एंथम आज लांच होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक शामिल होंगे। दोनों दिग्गज खेलो इंडिया थीम सॉन्ग को रिलीज करेंगे। राजधानी के शौर्य स्मारक परिसर में शाम 6 बजे कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो से खेलो इंडिया के अदभुत रंग देखने को मिलेंगे। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मप्र के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स होंगे। 13 दिनों तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में होगा। 6 हजार खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे।

शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला,बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात कयाकिंग कैनोइंग कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे।

कल से इंदौर में शुरू होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन

निगम आयुक्त ने जारी किया तीन दिनी कारण बताओं नोटिस

भोपाल। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान में जिन वार्ड और जोनल अधिकारियों द्वारा काम में लेट लतीफी या विलंब किया गया है उनके खिलाफ आयुक्त केवीएस चौधरी ने तीन दिनी कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। अपने लेटर में आयुक्त ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि निर्धारित समय सीमा में संपत्तिकर,लीजरेंट आदि काम नहीं किया गया है लिहाजा क्यों न आप पर कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में लिखा गया है कि निरस्त संपत्तियों से संबंधित जोन का भ्रमण किया गया।

सूची अनुसार जोन कमांक – 01 की समस्त दुकानें बंद पाई गई किन्तु अन्य सभी जोन कमांक-03, 04, 05, 07, 08, 09, 10 एवं 15 की समस्त दुकानें खुली पाई गई एवं दिये गये निदेर्शों का पालन सुनिश्चित नहीं हुआ। इससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा कार्य में रूची नहीं ली गई थी, जो कि कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता को दशार्ता है। क्यूं ना किराये की बकाया राशि आपसे वसूल की जावे ।

इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे अन्यथा म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 तथा म०प्र० नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के तहत आपके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।