Ladli Bahana Yojana : मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश की हर महिला को एक हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू की जाएगी। सीएम की इस घोषणा के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर किन्हें पैसे दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश की सभी पंथ, जाति और धर्म की महिलाओं को हर महीने एक हजार और साल के 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।

नर्मदा जयंती पर की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के बड़े वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए योजना की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में लाडली बहना योजना को लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की गरीब और मध्यवर्गीय परिवार की बहनों को 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। यह राशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बहने लंबे समय से उनसे शिकायत कर रही थी कि भांजा और भांजियों के लिए तो सरकार में कई योजनाएं जारी कर रखी है, लेकिन बहनों की तरफ अभी कोई ध्यान नहीं है। इसी शिकायत को दूर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया है। यह योजना शीघ्र ही मध्य प्रदेश में लागू हो जाएगी।

इन बहनों को मिलेगा योजना का लाभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस योजना में जाति का कोई बंधन नहीं रहेगा। मध्य प्रदेश की निवासी सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी जाति की महिलाओं इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके जरिए सरकार 5 सालों में प्रत्येक बहनों के खाते में 60000 रुपए डालेगी, प्रतिवर्ष यह राशि 12000 रुपए होगी। हालांकि, योजना का लाभ ऐसी बहनों को मिलेगा जो आयकर दाता नहीं है। मतलब साफ है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की बहनों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

10 आईएएस अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी…

योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्यता

लाडली बहना योजना के जरिए 1 हजार रुपए प्रति माह पाने के लिए सबसे पहले महिला को मध्य प्रदेश की निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा वह आयकर दाता नहीं हो इतना ही नहीं महिला गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार की होना चाहिए। इस योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों बहनों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 65 फीसदी बहनों को मिल सकेगा। लाभ अर्जित करने वालों में सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों की बहने शामिल रहेगी।

एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

एमपी के सीएम ने घोषणा करने के साथ ही अभी कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार को 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ इस योजना से आएगा। सीएम की घोषणा से स्पष्ट है कि प्रतिवर्ष सरकार को 12 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त लाडली बहना योजना पर खर्च करना पड़ेंगे। इस प्रकार प्रतिमाह 1 हजार करोड़ रुपए इस राशि पर खर्च होने जा रहा है। इस आंकड़े से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतिमाह 1 करोड़ बहनों के खाते में 1000 रुपए महीना डाले जाएंगे। इस प्रकार से प्रतिमाह 1 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। वर्ष भर में इसकी राशि 12 हजार करोड़ पहुंच जाएगी।