Bhopal News : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए प्रदेशभर में आज से आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। इसके लिए लगाए गए शिविरों में महिलाएं कतार में खड़ी दिखीं। प्रदेश के साथ-साथ भोपाल जिले में भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन आज से भरना शुरू हो गए हैं। इसके लिए नगर निगम के सभी 85 वार्ड में शिविर लगाए गए हैं, तो वहीं हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं।
आज आवेदन का पहला दिन है। शिविरों के बाहर महिलाओं की सुबह से लंबी-लंबी लाइन कतार लग रही है। इसके अलावा पुराने भोपाल के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आवेदन भरने के लिए शिविर तो बनाए गए हैं। लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।
भोपाल जिले में लगभग 450 शिविर लगाए गए
गौरतलब है कि नगर निगम भोपाल के सभी 85 वार्ड के लिए 200 शिविर और जिला पंचायत की 222 ग्राम पंचायत के एक-एक शिविर और बैरसिया नगर पालिका के शिविरों को मिलाकर जिले में लगभग 450 शिविर लगाए गए हैं। इनमें नगर निगम के कर्मचारी, पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायक हर शिविर में मौजूद हैं, जो कि महिलाओं के आवेदन भरवाने के साथ ही ईकेवायसी का काम भी कर रहे हैं। प्रत्येक शिविर में लगभग 100 आवेदन भरे जा सकेंगे।
योजना के लिए क्या-क्या जरूरी
- आवेदन के साथ सिर्फ आधार कार्ड और समग्र आइडी जरूरी है।
- एमपी आनलाइन और सीएससी संचालकों द्वारा नि:शुल्क आवेदन भरे जाएंगे।
- इसके लिए उन्हें शासन 15 रुपये प्रति फार्म देगा।
- समग्र आईडी में ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक, डीबीटी इनेबल्ड आवश्यक है।
- जून से हर महीने की 10 तारीख को मिलेंगे एक हजार रुपये