Shivraj cabinet : लाड़ली बहना योजना 5 मार्च को लांच होगी, 15 मार्च से इसके फॉर्म भरे जाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी गई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि बहनें इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में, परिवार की बेहतरी के लिए ही करेंगी। हम 5 मार्च को इस योजना को लॉन्च करेंगे और 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन बहुत सरल है और गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए एक टीम आएगी।

1 हजार होगी वृद्धावस्था पेंशन

सीएम चौहान ने मंत्रि परिषद को जानकारी दी कि, अभी वृद्धावस्था पेंशन में 600 मिलते हैं, उसे भी हम 1000 न्यूनतम करेंगे। हमने बहनों को राजनैतिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया है, अब हमारा लक्ष्य बहनों को आर्थिक रूप से भी सशक्त करना है। आज बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने एक ऐतिहासिक फैसला किया है। यदि बहनें सशक्त होंगी तो समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को अनुमोदित किया है। जिसमें पात्र विवाहित महिलाओं, विधवा व परित्यक्त बहनों के खाते में प्रतिमाह 1000 डाले जाएंगे।

MP में ट्रांसजेंडर को मिला सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती का अधिकार

1 मिनिट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की

कैबिनेट बैठक से पहले संबोधित किया। इस दौरान मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट मौन रहकर सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों और घायलों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। वहीं, इस हादसे के चलते उमा भारती की तरफ से आयोजित नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि, सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई है।