भोपाल। सप्तक फाइन आर्ट्स सोसायटी द्वारा राजधानी भोपाल में कार्यक्रम सप्तक के संग, मौसिकी के रंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेगम खुरशीद सिकंदर बख्त अवॉर्ड समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें शहर और प्रदेश में अपने हुनर और सेवाओं से खास पहचान रखने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। राजधानी के स्टेट म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सप्तक आर्ट्स सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं।
शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
सैयद शुजाअत हुसैन द्वारा “जब दीप जले आना” “पत्ता पत्ता बूटा बूटा”, “घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं”…, जुबैर आलम द्वारा “सादगी तो हमारी जरा देखिए”…, “आहदे मस्ती है लोग कहते हैं”…, उर्वशी कंडारे द्वारा “भोर भए पनघट पर मुझे नटखट” , “रहें ना रहें हम (मैशअप)”…, दानिश अहमद खान द्वारा “नैना तोसे लागे सारी रात जागे”, “छोड़ दें सारी दुनिया किसी के लिए…, इश्तियाक अंसारी द्वारा गजल “रंजिश ही सही” “इशारों इशारों में दिल लेने वाले” राज शर्मा द्वारा “राजस्थानी मांड (लोक गीत)” “अभी मुझ मैं कहीं”, मजहर खान द्वारा “सीने में जलन आंखों में तूफ़ान” जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भोपाल की नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया
इस मौके पर कला, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में भोपाल की नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया। (अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना) लता मुंशी एवं (बॉलीवुड फैशन कोरियोग्राफर) मुमताज खान को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए, रफी शब्बीर को साहित्य के क्षेत्र में दिए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए एवं समाजसेवा में अनवर पठान को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बेगम खुर्शीद सिकंदर बख्त अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नादे अली शाह ( संचालक सज्जाद नर्सिंग होम, एक्स मेयर काउंसलिंग मेंबर ऑफ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन भोपाल), विशेष अतिथि के रूप में लोकेश लिल्हारे (एडीशनल कमिश्नर जीएसटी), मनोहर हरवानी (संचालक मनोहर डेयरी), रखशिंदा मुजाहिद बैग (प्रिंसिपल टीएम कॉन्वेंट स्कूल), मनोज झा (इंडस्ट्रियलिस्ट) सहित भोपाल की कई प्रतिष्ठित हस्तियां एवं कलाकार इस संगीत से सजे कार्यक्रम का हिस्सा बने।