भोपाल। मंगलवार की सुबह 11 बजे बोरवेल में गिरे सात साल के मासूम बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है। 24 घंटे से अधिक रेस्क्यू चले ऑपरेशन में बुधवार दोपहर को एनडीआरएफ की टीम ने मासूम लोकेश को बाहर निकाल लिया है। बोरवेल से निकालने के बाद मेडिकल टीम लोकेश को लेकर अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर्स ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से सभी माता-पिता सहित पूरे गांव में शोक की लहर है। अब कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने करीब 50 फीट खुदाई के बाद एक सुरंग बनाई। इस सुरंग के जरिए बच्चे को बाहर निकाला गया है। बच्चे को बचाने के लिए सुरंग के अंदर एनडीआरएफ टीम के 8 मेंबर अंदर गए थे।
#Liveupdate
बच्चे को बोरवेल में से निकाला गया। लटेरी के हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है।@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/zAbQM3sKGa— Collector Vidisha (@vidishadm) March 15, 2023
बता दें, चंद घंटे पहले ही एनडीआरएफ की टीम बच्चे के पास पहुंची थी, स्ट्रेचर सुरंग के अंदर पहुंचाया गया था, जिसके जरिए बच्चे को निकाला गया है। डॉक्टर की टीम एवं एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया था। अब बच्चे को लटेरी के सीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया।
ऑक्सीजन सपोर्ट में अस्पताल भेजा गया बच्चा
बच्चे को बाहर निकालने के बाद एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देकर लटेरी अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, उन्होंने बच्चे को हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पहले से ही मौके पर एक एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई थी। मेडिल स्टॉफ भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि हॉस्पिटल घटना स्थल के करीब 15 किमी दूर है।
बोरवेल से जल्द बाहर आएगा लोकेश, अंतिम चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन
इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और डीआईजी डॉ मोनिका शुक्ला मुस्तैदी से नजर रखे हुए थे। मालूम हो, विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में एक दिन पहले मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे खेत में चना की फसल काट रहे मजदूर दिनेश अहिरवार का बेटा सात वर्षीय लोकेश अहिरवार पड़ोस के खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था।