इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यवसायिक नगरी में इंदौर में लग्जरी कार चुराने वाला गैंग सक्रिय है। 15 दिन के भीतर ही राजेंद्र नगर इलाके के स्कीम नंबर-103 में 4 क्रेटा कार चोरी हो चुकी हैं। हुंडई क्रेटा की कीमत इन दिनों लगभग 14 लाख से 18 लाख तक है। पिछले मंगलवार को ही यहां एक आईटी कंपनी के मालिक भरत आहूजा की 14 लाख की क्रेटा कार चोरी चली गई।

चोरी करने वाले चोर खुद क्रेटा कार से आए थे। कार में एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम भी मौजूद था, लेकिन एक्सपर्ट कारा चोरों ने कार के सभी सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर पहले ही डिसेबल कर दिया था। एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम होने के बावजूद भी चोरों ने कार कैसे चुराई? पुलिस के लिए पहेली थी लेकिन इंदौर पुलिस ने इस चैलेंजिंग गुत्थी को 3 घंटे में हल कर कार को बरामद कर लिया है।

सॉफ्टवेयर से डिसेबल किए सारे सिक्योरिटी फीचर्स
स्कीम नंबर-103 में रहने वाले भरत आहूजा की कार बंगले के बाहर खड़ी थी। इसे सुबह 5.05 बजे चोर सिर्फ 8 मिनट में ही चुराकर ले गए। भरत के भाई पुनीत आहूजा सुबह 6 बजे जब अपनी बेटी को स्कूल बस में बैठाकर लौटे, तो देखा कि कार तो अपने स्थान पर है ही नहीं। आनन फानन में CCTV फुटेज देखे तो देखा कि दो युवक क्रेटा कार से ही आते दिखाई दिए।

कार चुराने कार से आए हाईटेक चोर
हाईटेक चोर कार चुराने कार से आए थे। थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के अनुसार, तीन चोरों में एक चोर कार के पास टैबलेट के साथ नजर आ रहा है। उसके साथी ने मास्टर चाबी की मदद से कार को बड़ी आसानी से खोलकर कार में मास्टर चाबी लगा दी। इसके बाद भी सिक्योरिटी सायरन नहीं बजा।

चोर ने स्टेयरिंग के पास लगे इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स को केबल से जोड़ा। सबसे पहले टैबलेट में इंस्टॉल सॉफ्टवेयर के जरिए कार के सिक्योरिटी सिस्टम को कनेक्ट किया। फीचर्स हैक कर सारे सिक्योरिटी सिस्टम डिसेबल करके कार चोरी कर ले गए।