सारांश टाईम्स, भोपाल
मध्यप्रदेश के विकास का एजेंडा अब दिल्ली में तय किया जाएगा। प्रदेश के विकास की योजनाएं भी दिल्ली में ही तय होंगी। दरअसल, दिल्ली के चाणक्युपरी इलाके में 150 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन 2 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं। इस मौके पर यहां शिवराज कैबिनेट बैठक भी प्रस्तावित है। जाहिर है दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन में कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश के विकास को लेकर चर्चा तो होगी ही, प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं और जनहितैषी अहम मुद्दों पर शिवराज कैबिनेट मुहर लगाएगी।
मंत्री, विधायक और लोकसभा, राज्यसभा सदस्य होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी को मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के सभी मंत्रीगण, लोकसभा-राज्यसभा सदस्य, विधायक उपस्थित रहेंगे। बताया जा रह है कि, शुभारंभ साथ ही साथ ही यहां शिवराज कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक में कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
पांच सितारा होटल की तरह हैं सुविधाएं
मध्यप्रदेश भवन का निर्माण 1.47 एकड़ भूमि पर किया गया है। पांच मंजिला इस भवन में 104 कमरे हैं। नवनिर्मित भवन में 66 डीलक्स कक्ष बनाए गए हैं, जिनमें सुविधाएं पांच सितारा होटल की तरह रहेंगी। साथ 38 विशेष कक्ष भी बनाए गए हैं, इन कक्षों में मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक के रुकने की व्यवस्थाए रहेंगी। मध्यप्रदेश भवन में बहुउद्देश्यीय हाल भी बनाया गया है, जिसकी क्षमता लगभग 200 श्रोताओं की है, साथ ही इस भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष और एक रेस्टोरेंट भी बनाया गया है, जो मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित होगा। इस सुविधाओं से भरपूर भवन में 3 बेसमेंट, भूतल के 6 तल हैं। यह भवन सौलर ऊर्जा की मदद से रोशन किया जाएगा। इसके चलते भवन की छत पर सोलर पैनल भी लगाए गए हैं।
बजट देश को आगे ले जाएगा, सभी वर्ग का विकास होगा : मुख्यमंत्री
प्रदेश की संस्कृति की झलक
नवनिर्मित भवन में मध्यप्रदेश की संस्कृति, महापुरुषों के जीवन, सांची, खजुराहो, मांडू, उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर सहित अन्य स्थानों विशेषताएं भी नजर आएंगी।