Mhow News : युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर बुधवार रात पुलिस और आदिवासी समाजजन आमने-सामने हो गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज, 20 से अधिक अश्रुगैस के गोले छोड़े और लगातार हवाई फायर किए। फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई। मामले में कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

घटना में कुल 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इसमें टीआई ज्यादा घायल है। गोली से मृत युवक भेरूलाल का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए। महू की घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया, इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी।

मृतक युवक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता

इंदौर जिला कलेक्टर डाक्टर इलैया राजा टी ने महू सब डिविज़न क्षेत्र में फायरिंग में युवक भेरूलाल की मौत की घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अजयदेव शर्मा को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं 5 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाते हुए यहां रैली धरना प्रदर्शन इत्यादि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शासन द्वारा मृतक भेरूलाल के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने गांव पहुंचकर सहायता राशि का चेक परिजनों को प्रदान किया।

छोटे दलों की बड़ी गूंज : कांग्रेस और आप के बाद बसपा ने ठोका खम

यह है पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर थाना अंतर्गत गांव वासली कुंडलिया निवासी 22 वर्षीय युवती धार जिले के धामनोद में छह माह से किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बुधवार को उसकी गवली पलासिया में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस दौरान युवक यदुनंदन पाटीदार भी साथ में था। पुलिस को सूचना मिली कि युवती की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी मंडलेश्वर में रह रहे स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन और समाजजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद समाजजन ने रात करीब 7:45 बजे शव के साथ डोंगरगांव चौकी का घेराव कर दिया। साथ ही रास्ता जाम कर दिया।