भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में ई-सेल द्वारा 11 फरवरी से एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट ई-समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। स्टार्टअप एक्सपो, ई-समिट-23 में 50 से अधिक स्टार्टअप, करीब 100 एंजल निवेशक और उद्यम पूंजीपति शामिल होंगे।
ई-समिट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होगा और पास जारी किए जाएंगे। दरअसल, ई-सेल मैनिट एक छात्र निकाय संगठन है, जो युवाओं के बीच स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रहा है। इस बार ई-सेल ने मेगाफेस्ट ई-समिट-23 के साथ वार्षिक उत्सव के इस पुनरावृत्ति को अगले स्तर तक ले जाने की योजना बनाई है। इस पांच दिवसीय उत्सव की अवधि के दौरान 10 प्रमुख कार्यक्रमों और 15 से अधिक उप-कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात
हिंदी भवन में शरद व्याख्यान माला 12 को
भोपाल। मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली शरद व्याख्यान माला का आयोजन इस वर्ष 12 फरवरी रविवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शाम 6 बजे तक हिंदी भवन में आयोजित होगा।
समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा: युवा पीढ़ी और संप्रेषण की समस्या’ विषय पर प्रो. संजय द्विवेदी,मनोज श्रीवास्तव, डॉ. चारूदत्त पिंगले, प्रो. केजी सुरेश आदि के वक्तव्य होंगे। विषय विश्लेषण प्रो. रामेश्वर मिश्र पंकज करेंगे।
वहीं समिति द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों में नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान से अग्रिशेखर,वीरेन्द्र तिवारी रचनात्मक सम्मान से कुसुमलता केडिया, शैलेश मटियानी स्मृति चित्राकुमार कथा सम्मान प्रवा नीरव , डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय स्मृति आलोचना पुरस्कार आनंद कुमार सिंह तथा डॉ. सुरेश शुक्ल चंद्र रीता वर्मा, शंकरलाल बत्ता पौराणिक आख्यान पुरस्कार अमिता पारीक तथा संतोष बत्ता स्मृति पुरस्कार सुषमा मुनिन्द्र को प्रदान किये जाएंगे।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।