MP Board of Secondary Education
MP Board of Secondary Education

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 1 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। वहीं सभी जिलों में केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति और केंद्र आवंटित करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इस बार प्रदेशभर में करीब 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

वहीं भोपाल में 103 केंद्रो पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। कमेटी द्वारा मंडल के तय मापदंडों के अनुसार केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है और इसे कलेक्टर कार्यलय भेज दिया गया है। अब इसी सूची के आधार पर केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों को परीक्षा केंद्र का आवंटन रेंडमाइजेशन पद्वति से किया जाएगा। चयनित केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों को नियुक्ति पत्र भी संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के लिए सहायक आयुक्त, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के हस्ताक्षर से जारी किए जाएंगे।

ब्लॉक में ही मिलेगा केंद्र –

विभागीय जानकारों की माने तो इस बार केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों को परीक्षा केंद्र आवंटित करने की व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। जिसके अनुसार अब महिला व पुरूष केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों को ब्लॉक में ही केंद्र दिया जाएगा। पूर्व में यह व्यवस्था सिर्फ महिलाओं के लिए थी, जबकि पुरूष केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों को ब्लॉक के बाहर भी केंद्र दिया जाता था। जिस केन्द्र में छात्राएं शामिल हो रही हैं, वहां महिला शिक्षकों का चयन अवश्य रूप से किया जाएगा।

Medical Apathy in MP: सिंगरौली में ठेले पर पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का बच्चा, वीडियो वायरल

18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल –

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वर्ष 2023 की प्ररयोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी और सैद्वांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। माशिमं की दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में इस बार 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इस बार मंडल ने उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू करने के साथ ही इन्हे 32 पेज कर दिया गया है।

वहीं पूरक उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग पूर्णत: बंद कर दिया गया है। नकल प्रकरण पर रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही उडऩदस्ता टीमें भी तैयार की जा रही हैं। मंडल मुख्यालय में कंट्रोल कार्यालय से अधिकारी मूल्यांकन केंद्रों पर नजर भी रखेंगे।