Datia News। दतिया शहर में एक युवती ने शिव भक्ति में लीन होकर भगवान भोलेनाथ को वर के रूप में चुन लिया। शादी पूर्ण रूप से हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई। निकिता ने शादी के साथ-साथ पारिवारिक जीवन त्यागने का भी फैसला लिया है। युवती का कहना है कि वह अपना जीवनकाल भ्रह्माकुमारी आश्रम में रहकर भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर बिताएगी।
दतिया के टाउन हॉल क्षेत्र में रहने वाली निकिता बचपन से ही भगवान शिव के प्रति भक्ति भावना में लीन थीं। हिंदू-रीति रिवाजों से सात फेरे लेकर शादी करने के बाद अब वह अपना जीवन भोलेनाथ की भक्ति में ही बिताएंगी। निकिता के पिता सहित अन्य परिजन भी उनके इस फैसले से बहुत खुश हैं। निकिता की इस शादी में पूरा परिवार पूरी खुशी के साथ शामिल हुआ।
बताया गया की निकिता ने एमबीए किया है। बचपन से ही निकिता भोलेनाथ की भक्ति में लीन रही हैं और सात साल की उम्र से ही शहर के बड़े बाज़ार में कनकने की गली में स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में जाना शुरू कर दिया था। यही निकिता ने सब-कुछ छोड़कर पारिवारिक जीवन त्यागने के साथ ही भोलेनाथ से शादी करने का संकल्प लिया। ब्रह्माकुमारी आश्रम में हल्दी-मेहंदी की रस्में हुईं, साथ ही मंगल गीत गए।
शादी की अन्य रस्मो के बाद स्थानीय हेरिटेज गार्डन में निकिता ने भगवान शंकर को वरमाला पहनाई। निकिता का कहना है की संसार में हर इंसान दुखी है, हमने अध्यात्म का मार्ग चुना और भगवन शंकर को पति मान कर, जीवन उन पर न्योछावर कर रही हूँ।