भोपाल। मप्र मीडिया जगत में एक खास मुकाम रखने वाली संस्था स्टेट प्रेस क्लब एक बहु आयामी आयोजन करने जा रही है। 14 से 16 अप्रैल तक होने वाले करीब 72 घंटे के इस आयोजन में देशभर के मीडियाकर्मी शामिल होंगे। मीडिया की विभिन्न बारीकियों के साथ इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा। सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले कई पत्रकार इस दौरान सम्मानित भी किए जाएंगे।
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों को समर्पित कार्यक्रम
स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खरीवाल ने बताया कि भारतीय पत्रकारिता महोत्सव प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों को समर्पित कार्यक्रम है। 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित इस समारोह में मीडिया और समाज, सर्कुलेशन टीआरपी और लाइक्स का फेरा, विदेशी मीडिया की नजर में हमारा देश, कार्टून की लोकप्रियता और चुनौतियां, खोजी पत्रकारिता के अलावा राजनीति से जुड़े भरोसा तोड़ते जनप्रतिनिधि जैसे अनेक विषयों पर इस दौरान चर्चा और मंथन किया जाएगा। खारीवाल ने बताया कि समारोह के दौरान कबीर वाणी, स्टैंड अप कॉमेडी और देशभक्ति कवि सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे।
MP विधानसभा में BBC के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, कांग्रेस ने किया विरोध
100 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में देशभर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के 100 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान देश के जाने माने मीडियाकर्मियों और प्रदेश में खोजी पत्रकारिता करने वाले मीडियाकर्मी सम्मानित किए जाएंगे। खारीवाल ने बताया कि देशभर के प्रमुख प्रेस क्लब और पत्रकार संगठनों का ये द्वितीय शिखर संवाद है। जिसमें पत्रकारिता की आचार संहिता पर केंद्रित स्मारिका नैतिकता का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह में समाचार पत्रों की प्रदर्शनी, पत्रकारिता मास्टर क्लासेस, कार्टून एग्जीबिशन के साथ मालवी फूड फेस्टिवल भी आकर्षण होंगे।