MP NEWS : एमपी उच्च शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगने का एक आडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें उच्च शिक्षा विभाग के OSD (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी) संजय जैन अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से रुपये की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर जब सवाल उठे तो प्रकरण में विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने संजय जैन को निलंबित कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर संजय जैन का एक ऑडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वे पैसे की मांग कर रहे थे। मंत्री मोहन यादव ने संजय जैन के खिलाफ जांच के निर्देश भी दिए हैं। रिश्वत मामले का ऑडियो वायरल है, हम ऑडियो को लेकर कोई पुष्ट दावा नहीं करते।
अब तक 30 मामलों में अनुकंपा नियुक्ति
अनुकंपा नियुक्ति में लेन-देन को लेकर जिन प्रोफेसर संजय जैन की दो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, वे सतपुड़ा भवन स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय की शाखा-3 में बतौर ओएसडी पदस्थ हैं। पहली क्लिप 5 मिनट 17 सेकंड की है तो दूसरी 5 मिनट 12 सेकंड की। बताया जा रहा है कि लगभग 30 कर्मचारियों के रिश्तेदारों की अनुकंपा नियुक्ति अभी तक हुई है।
श्रद्धालुओं से भरी कार खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ यह हादसा
ऑडियो करीब 3.22 मिनट का बताया जा रहा
वायरल हो रहे इस ऑडियो में उम्मीदवार से कहा जा रहा है कि तुम्हारा वेरिफिकेशन हो गया, कोई दिक्कत तो नहीं है। दूसरी तरफ से जवाब मिला कि सब आसानी से हो गया है। आगे कहा कि आपका प्रकरण उलझा हुआ था। यह ऑडियो करीब 3.22 मिनट का बताया जा रहा है। एक अन्य ऑडियो में कहा जा रहा है कि उसको प्रॉब्लम है कोई तो रहने दो कोई दिक्कत नहीं है, रूटीन में हो जाएगा, अभी दो-दो साल वाले पड़े हैं।
कथित ऑडियो में संजय जैन कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि निशांत हमने तो सबको 1.5 बोला था। अब तुम सेट कर लो जल्दी से… कर लो, क्योंकि ये पहले होता है, नहीं तो बाद में लोग बोलते, मेरा तो हो गया अब क्या लेना-देना। ये तो विश्वास की बात रहती है… ठीक है, तो कर लो इसको… कर लो सेट, भरोसा करके दिया तुम्हें सहायक वर्ग-3 का पद।
दूसरे ऑडियो में संजय जैन कह रहे हैं कि देखो, विजय… सुगंधा से इतनी बातें नहीं होती हैं। ये सब्जी मंडी नहीं है। विजय बोले- मैं समझ रहा हूं, सर। लड़की के पास जितना है, उतने में कर दीजिए। डॉ. संजय बोले- उतने में नहीं होगा। हां तो हां, जो लोग तैयार हैं, उन्हें पहले करवा देंगे…रिक्वेस्ट का सवाल नहीं है…मैं बालाघाट का हूं, इसलिए सोचा, हाल ही में लगभग 30 कर्मचारियों के रिश्तेदारों की अनुकंपा नियुक्ति अभी तक हुई है। बता दें कि संजय जैन निलंबन अवधि में अतिरिक्त संचालक कार्यालय, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में रहेंगे।