Bhopal News : जन औषधि दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जेनरिक दवाओं के प्रति नागरिकों में जागरूकता का प्रसार करते हुए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र से जेनरिक दवाएं खरीदी एवं डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों के जरिये गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के मरीजों तक सस्ते दाम में गुणवत्तापूर्ण दवाएं पहुंच रही है।
जनता से की जेनरिक दवाओं के उपयोग की अपील
मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं। उनकी दूरदर्शिता से ही देशभर में जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आम नागरिक बाज़ार की अन्य दवाओं की अपेक्षा 50 से 90 प्रतिशत सस्ती और गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाओं का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ लें एवं जनता में इसका प्रचार प्रसार भी करें। जिससे अधिक से अधिक नागरिक इसका लाभ ले सकें।
UPI से किया भुगतान
मंत्री सारंग ने जनऔषधि केंद्र में खरीदी गई दवाओं का भुगतान UPI से किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की डिजिटल इंडिया की पहल से हर क्षेत्र में विकास की नई क्रांति की शुरुआत हुई है। यह डिजिटल क्रांति आत्मनिर्भर भारत को और अधिक सशक्त करेगी।
Womens Day : वन्या रेडियो पर सुनाई देगी जनजातीय महिलाओं की गाथा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान नरेला विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान किये गये भूमिपूजन एवं घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की वार्ड वार जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उन्हें निर्धारित समयसीमा में पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
विकास कार्यों की प्रगति की होगी डे-टू-डे मॉनिटरिंग
बैठक में मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा के सुनियोजित विकास के लिए प्रगतिरत विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करना अतिआवश्यक है इसलिए समस्त अधिकारीगण अपने वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क और नाले-नालियों के चल रहे कार्यों में तेजी लाए। बैठक में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।