दो दिन बाद पानी की टंकी में तैरता मिला बच्ची का शव, तब उठा साजिश से पर्दा

मप्र के उज्जैन में एक तीन महीने की बच्ची की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामले पर से पर्दा उठाते हुए उज्जैन पुलिस ने मां को अपनी नवजात बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस का आरोप है कि बच्ची को मारने से पहले मां ने ही यूट्यूब पर कत्ल करने के तरीके सर्च किए थे। यह घटना 11 दिन पहले की है। जब अर्पित भटवेरा ने 12 अक्टूबर को खाचरौद थाने में अपनी तीन माह की बेटी वीरति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के बाद पुलिस को बच्ची का शव मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित पानी की टंकी में मिला था। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ और तफ्तीश के बाद बच्ची की मां स्वाति भटवेरा को हिरासत में ले लिया था।

मोबाइल ने खाेली मां की कलई 
इस मामले में परिवार वालों को शुरुआत से ही बच्ची की मां पर शक था। जिसके कारण पुलिस ने बच्ची की मां से कड़ी पूछताछ की। बाद में स्वाति के मोबाइल की जांच की तो पता चला की वो लगातार यू ट्यूब पर बच्ची को मारने के तरीके सर्च कर रही थी। आरोपी मां बच्ची के पैदा होने के 20 दिन बाद यानी 26 जुलाई से ही यू ट्यूब पर हत्या करने के तरीके सर्च कर रही थी। वारदात के दो दिन पहले 10 अक्टूबर को भी उसने यूट्यूब पर पानी में डूबने से मौत का वीडियो सर्च किया था। इस दौरान उसने यह भी सर्च किया था कि बच्ची का मुंह किस तरफ रखने से उसकी मौत जल्द होगी। इसके ठीक दो दिन बाद बच्ची का शव घर की पानी की टंकी में मिला। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने स्वाति को अरेस्ट कर अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। हालांकि पूरे मामले में स्वाति ने खुद को बेगुनाह बताया है।

शुरुआत से ही स्वाति पर शक जता रहा था परिवार 

पूरी घटना में परिवार को शुरुआत से मां पर ही बच्ची को गायब करने का शक था। दरअसल घटना वाले दिन बच्ची के दादा सुभाष भटेवरा ने दोपहर 1.20 पर बच्ची को देखा था। इसी बीच दादी अनीता ने भी 1.25 पर बच्ची को खेलते हुए देखा था। इसके बाद दोपहर 1.44 पर अर्पित ने अपने पिता को फोन लगाकर बच्ची के गायब होने की जानकारी दी थी। 15 मिनट के अंदर घर से बच्ची के गायब होने के कारण परिवार का शक सीधे मां पर गया। बताया जा रहा है कि मां की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वहीं बच्ची के पिता अर्पित की दुकान घर के नीचे ही है। ऐसे में यदि बच्ची को कोई घर से बाहर लेकर जाता तो पिता को जरूर पता चलता। इसलिए पुलिस ने जानकारी के बाद तुरंत घर की तलाशी ली और छत पर स्थित पानी की टंकी में बच्ची का शव तैरते हुए मिल गया। 

पारिवारिक कलह भी हो सकती है इसकी वजह 
अर्पित और स्वाति 2019 में वैवाहिक बंधन में बंधे थे। इसलिए पुलिस को आशंका है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है या फिर पारिवारिक कलह के कारण इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के समय घर पर बच्ची की दादी अनीता और मां स्वाति ही घर पर थीं। वहीं घटना के दौरान छत पर केवल स्वाति ही गई थी। मामले की जांच कर रहे एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि वीरति 12 अक्टूबर दोपहर 1.25 से 1.40 बजे के बीच घर से गायब हुई थी। पुलिस ने जैसे ही मामले की जांच की तो स्वाति शंका के घेरे में आ गई और छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।