भिंड। यहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। करवा चौथ की रात बैलगाड़ी से जा रहे दंपति और उनके बच्चे 11केवी की लाइन के चपेट में आ गए। देखते ही देखते 5 लोग काल की गाल में समा गए। मृतक घुमंतू प्रजाति के लोहपीटा समाज के हैं। दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल जिले में रविवार रात करीब 8 बजे उमरी थाना क्षेत्र इलाके में अमर सिंह पुरा के पास बिजली के पोल से नीचे तक झूलती लाइन संपर्क में पूरा परिवार आ गया। ये परिवार बैलगाड़ी पर सवार होकर जा रहा था।

परिवार के तीन लोग स्याम सिंह ,चिरैया,ओर उनकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जब कि कप्तान सिंह और केता बाई करंट की चपेट में आने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल ही गयीं। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कार्य गया ।है बहीं दो मवेशियों की भी मौत हो गई है। उमरी क्षेत्र से भिंड की ओर बैलगाड़ी से जा रहे थे