cylinder blast
cylinder blast

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में महू नीमच फोरलेन पर सरवड़ जमुनिया गांव के समीप बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस खड़े ट्राले से जाकर टकरा गई । इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। मृतकों में बस चालक भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी। बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होने बिलपांक थाना पुलिस को सूचित किया और पुलिस की मदद से घायलों को रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया।

Dhar : केमिकल से भरे टैंकर में हुआ विस्फोट, सहमे लोग, कई घायल

पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी बस-

यात्री बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी। घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है। बिलपांक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इंदौर तरफ से रतलाम की ओर आ रही बस सरवड़ के पास ट्रक से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन में चालक गाड़ी में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना में जावरा रोड निवासी साबिर अब्बासी (55) और राजस्थान के भीलवाड़ निवासी रईस पठान (45 वर्ष) की मौत हुई है।

हादसे में ये लोग घायल-

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे 16 घायलों में निकुंभ निवासी हीना गायरी (19), घोड़ाखेड़ा निवासी कल्पना सारंगदेव (22), महिपाल सिंह गौड़ (20), उदयपुर के रावतपुरा निवासी प्रताप सिंह राजपूत (32), नाहरपुरा उदयपुर निवासी प्रणवलाल मीणा (55), बड़ीसादड़ी निवासी भूरा सिंह मीणा (70), भीलवाड़ा निवासी हंसराज चौधरी (24), उदयपुर निवासी शंभू गुर्जर (24), निकुंभ निवासी रामचंद्र खटीक (35), सुरेश खटीक (55), नीमच निवासी हितेश करेला (42), दीपक गुर्जर (22), भीलवाड़ा जगदीश जाट (32), सांवरिया जी निवासी रामलाल (28), सोनई भीलवाड़ा निवासी गोपाल ओझा (30), पाली निवासी राम मेघवाल (28), मनसा भीलवाड़ा निवासी गोपालनाथ (20) शामिल हैं।

गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसा स्टेट हाइवे क्रमांक 39 का है जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक के पलटते ही उसमें रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। जिससे ट्रक के ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने की आशंका है। मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है।

एलपीजी के सिलेंडर में ब्लास्ट-

मामला बदनावर झाबुआ स्टेट हाईवे सारंगी चौकी के समीप ग्राम महूडा पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी चौकी का है। एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें तुरंत आग लग गई है। वहीं ट्रक में रखी एलपीजी के सिलेंडर लगातर ब्लास्ट हो रहे हैं। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के ड्राइवर व एक अन्य साथी के घटना में जिंदा जलने की सूचना है।

दुर्घटना के बाद बदनावर झाबुआ स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए आस पास के 1 किलोमीटर के गांव खाली कराए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पेटलावद फायरब्रिगेड व प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।