MP Assembly Session : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज 27 फरवरी से शुरू हो गया, जो 27 मार्च 2023 तक चलेगा। सत्र का शुभारंभ राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से हुई। बता दें कि, मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार ई बजट पेश किया जाना है। पेपरलेस बजट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसे यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण सत्र बताया है। साथ ही उन्होंने बजट सत्र को लेकर दोनों ही पक्षों को सलाह दी है कि, सत्र के महत्व को समझें और सहयोगात्मक रवैया अपनाए रखें। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि, बजट सत्र को हमने पूरी तरह पेपर लेस किया है, जो अपने आप में महत्वपूर्ण है, ऐसा पहली बार हो रहा है। अभी ऑनलाइन प्रश्नों का टारगेट पूरा करने के लिए ज्यादा जागरूकता की जरूरत है, इसे सभी समझें।
मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया अभिवादन
बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र के आरंभ होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष को उनके कक्ष में पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सरकार को घेरने तैयार विपक्ष
हालांकि, इधर विपक्ष ने पेपरलेस बजट पर अपनी नाराजगी जताते हुए इसका विरोध भी जताया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि इस बजट सत्र में सरकार को आदिवासियों, महिला अत्याचार, जमीनों के कब्जे जैसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, यह सरकार सिर्फ घोषणा करती है, जमीनी स्तर पर काम नहीं हुए हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मोदी सरकार को हिटलर की सरकार कहा है। उन्होंने भाजपा को हिटलर का अनुयायी कहा है।