भोपाल। मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। वहीं एक बार फिर मुरैना जिले से 10वीं का साइंस का पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर रात से ही कक्षा दसवीं का पेपर लीक हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेपर आउट होने का मामला मुरैना जिले के जोरा में सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र का है। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर रात से ही कक्षा दसवीं का पेपर वायरल हो रहा है। वहीं कलेक्टर अंकित अस्थाना मौके पर पहुंचे है। जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम अरविंद माहौर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं अधिकारी जांच के बाद जवाब देने की बात कह रहे है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेश के बाद नया सेशन 1 अप्रैल से
भोपाल के कई स्कूलों ने एक अप्रैल तक छुट्टी घोषित की है। (CBSE) ने स्कूलों के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें 1 अप्रैल से पहले सेशन न शुरू करने का आदेश दिया गया था। सीबीएसई ने जानकारी दी कि कई स्कूलों ने पहले ही अपना एकेडमिक सेशन शुरू कर दिया है, ऐसा करने से छात्रों के बीच चिंता और तनाव पैदा होता है। कम समय सीमा में पूरे साल का सिलेबस पूरा करने का प्रयास करने से छात्रों के लिए जोखिम उत्पन्न होता है, जो चिंता और थकान का सामना कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई है। दरअसल, सभी अकैडमिक सेशन 15 मार्च से शुरु किए जा चुके थे, अब सीबीएसई के नए फरमान के बाद दोबारा से एक हफ्ते स्कूल संचालित करने के बाद बंद किये जा रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू
मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं जारी है। वहीं परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पेपर लीक की खबर वायरल होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए ‘मूल्यांकन’ एक बड़ा चौलेंज है। बताया जा रहा है कि इस बार कड़ी मॉनिटरिंग के बीच मूल्यांकन किया जाएगा। जिला स्थित केन्द्रों पर मूल्यांकन होगा। केंद्र में एक बार प्रवेश करने के बाद शिक्षकों को बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। कॉपियों की चेकिंग आदर्श उत्तर के अनुसार होगी। मूल्यांकन गलत करने वाले शिक्षकों पर प्रति अंक सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। शिक्षक कॉपी जांचने के दौरान मोबाइल का उपयोग नही कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कमांड कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए 360 डिग्री रोटेट होने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ये कैमरे स्ट्रांग रूम, गलियारे और क्लास रुम में लगाए गए है। शिक्षक नियमों के अनुसार मूल्यांकन कर रहे हैं या नहीं इसकी भी निगरानी होगी।