भोपाल। MP में बोर्ड परीक्षा चल रही है। परीक्षा से पहले ही 10वीं-12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर लगातार जारी है। इसे लेकर इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है। पूर्व सीएम ने पेपर लीक मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। प्रश्नपत्र पिछले साल के बताए जा रहे है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने माना पेपर लीक हो रहा है। इसके पीछे एक बड़ा गिरोह है।
पेपर टेलीग्राम ऐप पर वायरल हुआ था-
मिली जानकारी के मुताबिक टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्नपत्र की बोली लगाई जा रही है। 10वीं के गणित और 12वीं के बायो का पेपर परीक्षा केंद्र में बंटने से पहले लीक हो गया था। इससे पहले भी पेपर लीक की खबरें सामने आ चुकी है। बता दें कि 14 मार्च को दसवी का संस्कृत प्रश्नपत्र और बारहवीं का हिन्दी, अंग्रेजी और बायोलॉजी विषय के पेपर टेलीग्राम ऐप पर वायरल हुआ था। हालांकि ओरिजिनल पेपर लीक होने की बात से नकार दिया गया था।
प्रदेश में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो जाने का समाचार प्रकाश में आया है। यह अत्यंत गंभीर मामला है और लाखों क्षात्रों का भविष्य इससे जुड़ा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 15, 2023
पहले ही व्यापम और नर्सिंग जैसे घोटालों से प्रदेश की परीक्षा प्रणाली संदिग्ध हो गई है, ऐसे में बोर्ड परीक्षा का पेपर भी लीक हो जाना चिंता का विषय है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 15, 2023
खबरों के मुताबिक टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्नपत्र की बोली लगाई जा रही है। 10वीं के गणित और 12वीं के बायो का पेपर परीक्षा केंद्र में बंटने से पहले लीक हो गया था। इससे पहले भी पेपर लीक की खबरें सामने आ चुकी है। बता दें कि 14 मार्च को दसवी का संस्कृत प्रश्नपत्र और बारहवीं का हिन्दी, अंग्रेजी और बायोलॉजी विषय के पेपर टेलीग्राम ऐप पर वायरल हुआ था। हालांकि ओरिजिनल पेपर लीक होने की बात से नकार दिया गया था।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यापाम और नर्सिंग घोटले के बाद पेपर लीक को लेकर चिंता का विषय बताया है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। पूर्व सीएम ने ट्वीट लिखा यह अत्यंत गंभीर मामला है और लाखों क्षात्रों का भविष्य इससे जुड़ा है। पहले ही व्यापम और नर्सिंग जैसे घोटालों से प्रदेश की परीक्षा प्रणाली संदिग्ध हो गई है, ऐसे में बोर्ड परीक्षा का पेपर भी लीक हो जाना चिंता का विषय है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूँ कि मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए और ऊंचे पदों पर बैठे वास्तविक जिम्मेदार लोगों को दंडित करें।
पुष्पेंद्रपाल की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके नाम पर स्थापित होगा पुरस्कार: CM शिवराज
स्कूली शिक्षा मंत्री ने माना लीक हो रहा पेपर
वहीं, इस मामले पर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि, पेपर लीक मामला सामने आया था। हमने पुलिस उपायुक्त को इसकी शिकायत कर दी है। कई महत्वपूर्ण तथ्य इसकी जांच के बाद निकल कर सामने आ सकते हैं। जो भी लोग ऐसे काम कर रहे हैं हम सोशल मीडिया पर उन्हें चिन्हित करते जा रहे हैं। ज़रूरत पड़ने पर केस भी दर्ज कराए जाएंगे।
मंत्री परमार ने ये भी कहा कि, अधिकारी परीक्षा में अनियमितता कर रहे हैं, उनपर भी कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग की तरफ़ से एक समिति बनाई गई है, समिति की जांच के आधार पर केस दर्ज होंगे। गिरोह काम करके बच्चों को भ्रम फैला रहा है। लोग इसके बदले पैसे घसीट रहे हैं। हमारे पास सभी जानकारी है। पुलिस भी जांच में जुटी हुई है, एक- दो दिनों में हकीकत सामने आ जाएगी। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि, इस मामले में विभाग के किसी भी अधिकारी का कोई लेना देना नहीं है।