MP Board Exams
MP Board Exams

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता और विश्वसनीयता को बनाए रखने में घोर लापरवाही करने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने मामले में चार केंद्राध्यक्ष और पांच सहायक केंद्राध्यक्षों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों की माने तो इस कार्रवाई के साथ ही मामले में जांच जारी और कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना है।

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अभय वर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता और विश्वसनीयता को बनाए रखने में घोर लापरवाही करने पर बड़वानी जिले के शासकीय बालक उमावि वि.ख. पाटी के केंद्राध्यक्ष बलसिंह चौहान, सहायक केंद्राध्यक्ष दिलीप सिंह,रायसेन जिले के शासकीय उमावि, प्रतापगढ़ के केंद्राध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार, सहायक केंद्राध्यक्ष निर्भय सिंह मवेदी, राजगढ़ जिले के शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी केंद्राध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्राध्यक्ष रामसागर शर्मा, स्थानीय सहायक केंद्राध्यक्ष धनराज पाटीदार, ग्वालियर जिले के न्यू आदर्श हासे स्कूल, नरसिंहनगर, चार शहर का नाका के केंद्राध्यक्ष हुकुमचंद्र लचैरिया, सहायक केंद्राध्यक्ष विवेक कुमार लिटौरिया को निलंबित किया गया है।

मंडल ने की थी कार्रवाई की सिफारिश

मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त एवं आदिवासी विकास आयुक्त को संबंधित केंद्राध्यक्षों एवं सहायक केंद्राध्यक्षों पर कोठर कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखा गया था। पत्र ने मंडल सचिव ने कहा कि मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्रो को मंडल द्वारा यथारूप मान्य किया गया है। मंडल द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में जिलों द्वारा उक्त परीक्षा केंद्रो पर केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। मंडल की परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है और परीक्षा संचालक के लिए नियुक्त उक्त केंद्राध्यक्षों व सहायक केंद्राध्यक्षों द्वारा परीक्षा की विश्वसनीयता को बनाए रखने में घोर लापरवाही की जाना प्रकट होती है। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

MP Board Exam: सोशल मीडिया पर लीक हो रहे बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र, कमलनाथ ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

पेपर लीक मामले में 8 सदस्यीय समिति कर रही है जांच

वहीं दूसरी ओर परीक्षाओं के दौरान कथित पेपर लीक होने के मामले में जांच के लिए मंडल द्वारा परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति से की रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है। इसके साथ ही मंडल ने पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने तथा संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपायुक्त, अपराध भोपाल, म.प्र. को शिकायत करते हुए एफ. आई. आर भी दर्ज कराई है। मंडल ने विद्यार्थियों से अपील है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।

आज दसवीं का अंग्रेजी का पेपर –

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। कक्षा दसवीं के विद्यार्थी 17 मार्च को अंग्रेजी का पेपर देंगे।वहीं कक्षा बारहवीं का 18 मार्च को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीआफ साईंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफु ल फ ार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्रपत्र व्होकेशनल कोर्स का पेपर होगा।

उल्लेखनीय है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा एक व दो मार्च से शुरू हुई है। माशिमं की कक्षा दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में इस बार करीब 18 लाख 20 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें कक्षा दसवीं के 9 लाख 65 हजार और बारहवीं के 8 लाख 57 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3851 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सरकारी स्कूल 3099 व निजी स्कूल 753 शामिल है। जबकि भोपाल जिले में दसवी 103 परीक्षा केंद्र रहेंगे। प्रदेश भर में 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं। राजधानी में इनकी संख्या 17 है।