भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज 2023-24 का बजट पेश किया। इस दौरान विपक्षी विधायकों में सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ अपना बजट भाषण प्रारंभ किया। विपक्षी विधायकों द्वारा रसोई गैस की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर विरोध किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा बजट समावेशी बजट है। जनता का विश्वास और सरकार के प्रयास से मिलकर काम कर रहे हैं। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। विपक्ष की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना रखा जारी।
लाडली बहना योजना की सौगात
देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है! उन्होंने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना की सौगात दी है। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया। इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपये प्रति माह की राशि जमा की जाएगी। आठ हजार करोड़ रुपए लाडली बहना योजना के लिए किया गया।
जीएसडीपी प्रचलित मूल्य पर 16.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विश्व जब आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है तब हमारा देश विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बन रहा है। जीएसडीपी प्रचलित मूल्य पर 16.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 3:30 गुना से अधिक बढ़कर 140000 रुपये से अधिक वार्षिक हो गई है। प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने की गतिविधियां तेजी से बढ़ाई जा रहे हैं। महिलाएं किसी पर आश्रित ना रहें। लाडली लक्ष्मी योजना संस्थागत प्रसव छात्रवृत्ति या कन्या शिक्षा छात्रावास कन्या विवाह विकास प्रसूति सहायता सहित अन्य गतिविधियां की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में mp का देश में पहला स्थान
उन्होंने कहा कि जनता से चार हजार सुझाव प्राप्त हुए थे उनमें से अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया है। हम प्रधानमंत्री उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक परिदृश्य में शेर की तरह दहाड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति कर रहा है। सकल घरेलू उत्पाद में 16% से ज्यादा की वृद्धि चालू मूल्यों पर हुई है। नारी के सशक्त होने पर परिवार सशक्त होता है। जिससे प्रदेश और देश सशक्त बनता है। माता के गर्भवती होने पर पोषण की व्यवस्था, कन्या के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना, स्कूलों में पुस्तक, गणवेश दिया जा रहा है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। महिला स्व सहायता समूह के 47 लाख सदस्यों ने न सिर्फ अपने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए बल्कि राज्य के लिए योगदान दिया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश का देश में पहला स्थान है।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट के आरोपियों को फांसी की सजा
चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। विधानसभा चुनाव से पहले इस बजट में सरकार कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। इस खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट यानी ई-बजट होगा। वित्तमंत्री टैबलेट से बजट भाषण पढ़ेंगे और विधायकों के पास भी इस दौरान टैबलेट रहेंगे। अधिकारियों और अन्य लोगों को पेन ड्राइव की कापी दी जाएगी।
गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हंगामा किया।विधानसभा में कांग्रेस के कुछ विधायक गैस के सिलेंडर लेकर पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि रसोई गैस के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। सरकार बजट में वैट की दर कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मुख्य द्वार पर रोक दिया।