Disclosure of theft
Disclosure of theft

Indore News: इंदौर शहर के पलासिया थाना क्षेत्र व्यापारी घर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी के घर में चोरी करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके घर में काम करने वाला नौकर ही है। पुलिस ने नौकर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 28 लाख का माल जब्त किया है।

पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि जब वो परिवारिक शादी समारोह में शहर से बाहर गए थे। तब घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे हीरे-सोने के आभूषण और एक लाख रुपये नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस की जांच में पता चला कि घटना के बाद से ही घर का नौकर लापता है। पुलिस ने घटना में संदिग्ध मानते हुए नौकर विक्रम कीर को राजस्थान के उदयपुर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद नौकर विक्रम कीर ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी नौकर के पास से 28 लाख का माल जब्त किया है। आरोपी नौकर ने घर में दो महीने तक रेकी की, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

अंग्रेजों के जमाने की जेलें होगी मैनुअल

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अभियान चलाकर 12 थानों में 47 आरोपियों के कब्जे से कट्टा, कारतूस, छुरा, तलवार, चाकू और बाका सहित 51 हथियार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने किया।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया, अवैध शस्त्र रखने वाले गुंडा, बदमाशों और आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगाह रखने एवं अवैध हथियार पकड़ने के लिए दिसंबर और जनवरी महीने में जिले के 12 थानों के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सर्चिंग कर 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 हथियार जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

एसपी ने बताया कि कोतवाली में छह, गंज थाना में तीन, बैतूल बाजार में एक, मुलताई में सात, आमला में पांच, बोरदेही में पांच, सारनी में चार, रानीपुर में दो, चोपना में दो, शाहपुर में छह, चिचोली में तीन, भैंसदेही में दो और मोहदा थाने में एक, इस तरह से कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 51 हथियार, कारतूस, तलवार, चाकू, छुरा, छूरी और बाका जप्त करने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन, एएसपी नीरज सोनी और समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में की गई।

Conclusion:

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।