भोपाल। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर फिलहाल लगाम लगता नहीं दिख रहा है। रविवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखा गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ वहीं डीजल का दाम भी 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है।
पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ने के बाद भोपाल में पेट्रोल 116.22/लीटर पहुंच गया। वहीं डीज़ल की कीमत है 105.60/लीटर हो गया है। ध्यान देने वाली बात है कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल पर लगता है VAT लगाया जाता है। इसमें पेट्रोल पर 33 फीसदी और डीजल पर 23 फीसदी वैट लगता है। साथ ही राज्य सरकार पेट्रोल पर करीब 4.5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर सेस भी अलग से वसूलती है।