भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि किसान को खाद नहीं मिलने से वो काफी परेशान था। किसान ने जहर खाकर खुदकुशी की है। किसान की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।
मिली जानकारी के अनुसार अशोकनगर के ईसागढ़ थाने के पिपरोल गांव का मामला हैं। यहां के निवासी विवेक यादव ने बताया है कि उनके बड़े भाई धनपाल यादव (40) ने खाद न मिलने से परेशान होकर जहर खा लिया। बीते कई दिनों से वे खाद के लिए लाइन में लग रहे थे मगर खाद न मिलने से परेशान हुए और जहर खा लिया।
बताया गया है कि धनपाल बुधवार की रात को घर पर अकेले थे, उसी दौरान उन्होंने यह कीटनाशक का सेवन कर लिया था। धनपाल की 12 बीघा जमीन है और उसी से उनका भरण पोषण होता रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद वे वोबाई करना चाहते थे। खाद के अभाव ने उसे परेशान कर रखा था।
किसान की आत्महत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा और ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ईसागढ़ जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने जहर खा कर आत्महत्या की। मामू ने सारा खाद उन क्षेत्रों में भेज दिया जहां उप चुनाव हो रहे हैं। 30 को वोट डला और उन क्षेत्रों में खाद मिलना बंद। जिन्होंने खाद अपने गोदामों में जमा कर लिया कालाबाजारी करेंगे।