mp weather : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगाडऩे वाला है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद फिलहाल आसमान साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

सर्द रह सकता है फरवरी का पहला सप्ताह

फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के मौसम में और ठंडक घुल सकती है। फिलहाल मध्य प्रदेश में ज्यादातर जिलों का तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश एवं बिजली गिरने की संभावनी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 फरवरी को तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

अंग्रेजों के जमाने की जेलें होगी मैनुअल

इन जिलों में बारिश के आसार

फिलहाल, ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के साथ विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

CONCLUSION:

खबर से संबंधित अधिक जानकारी आप हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं या फिर खबर आपको कैसी लगी, यह भी हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट कर बताएं। आपके कोई सुझाव या सवाल हों तो जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।