mp weather : प्रदेश में बीते 5 दिनों से मौसम बदला हुआ था। रात के समय कई जिलों में 2 घंटे से अधिक समय तक कहीं तेज तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। मंगलवार की सुबह की समय से मौसम साफ हो गया है और तेज धूप निकली है। अब किसानों के लिए खतरा टल गया है। हालांकि, बीते दिनों हुई बारिश से जिलों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
बढ़ेगा दिन और रात का पारा
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है आगामी दिनों में तेज धूप निकलने के कारण दिन और रात के बारे में उछाल आएगा। वर्तमान समय में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है तो वहीं रात का पारा भी 15 डिग्री सेल्सियस पर बना है। अगले 1 सप्ताह में दिन का पारा 33 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच जाएगा तो वहीं रात का पारा भी 17 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा।
ओले गिरने के आसार अब कम
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम प्रणालियां कमजोर पड़ गईं हैं। इस वजह से अब वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। विशेषकर ओले गिरने के आसार अब कम ही हैं। मंगलवार को रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शिवपुरी में 12, टीकमगढ़ में 12, रायसेन में 11, मंडला में 9.1, जबलपुर में 7, सागर में 6.6, मलाजखंड में 3.4, नौगांव में 2.8, गुना में 2.3, दतिया में 2.2, इंदौर में 2, उमरिया में 1.2, दमोह में 1.0, भोपाल में 0.8, उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।