Saransh Times : बागेश्वर धाम सरकार वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का ऐलान करने के बाद से ही धीरेंद्र शास्त्री की चर्चाएं टीवी और अखबारों में होने लगीं है। अब जब भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी दरबार या लोगों के बीच पहुंचते हैं तो वो अपने इस बयान को दोहराना नहीं भूलते। बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उदयपुर में नव संवत्सर और चेटीचंड के मौके पर आयोजित धर्मसभा में शामिल होने पहुंचे थे।
यह कहा था पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने…
यहां सभा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के सामने पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हम तो पाकिस्तान भी चले जाएं तो वहां भी हिन्दू राष्ट्र बना आएंगे, लेकिन यहां राजस्थान में जो कुम्भलगढ़ दुर्ग है उसमें लगे दूसरे रंग के झंडों की जगह भगवा झंडा कब फराएंगे। धर्मसभा में दिए गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। राजसमन्द जिले के केलवाड़ा थाने में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ ये शिकायत दर्ज हुई है।
भाषण सुन 5 युवकों ने कर दी ये हरकत
बता दें, धर्मसभा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए कुम्भलगढ़ में भगवा फराने वाले बयान के बाद पांच युवकों द्वारा दुर्ग (कुम्भलगढ़) में भगवा झंडा फहराने की कोशिश की गई। हालांकि ये पांच युवक भगवा झंडा फहरा पाते इससे पहले ही गस्त कर रही पुलिस ने इनको पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पांचों सफेद रंग की कार में सवार होकर आए। सभी उदयपुर के रहने वाले हैं और उस दौरान नशे में थे।
फिलहाल, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर पांचों की गिरफ्तारी के अलावा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यहां आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ये दूसरी FIR है। इससे पहले भी उनके खिलाफ एक एफआईआर उदयपुर शहर के हाथीपोल पुलिस थाने में दर्ज हुई थी।