भोपाल। भारत सरकार की संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष कला, संस्कृति व रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित सम्मान एसएनए युवा सम्मान उस्ताद बिस्मिस्मिल्लाह खाँ युवा पुरस्कार से मध्यप्रदेश के अग्रणी रंगकर्मी व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सरफ़राज़ हसन के हिस्से आया। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री जे.किशन रेड्डी ने दिल्ली के मेघदूत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरफराज को सम्मानित किया।
तीन वर्षों के युवा पुरस्कार प्रदान किये गए
सरफ़राज़ हसन की 29 वर्षीय उल्लेखनीय रंगयात्रा में उनके द्वारा किए गए नाटकों में अभिनय, निर्देशन व लेखन के अलावा अभिनय प्रशिक्षक के रूप मे 500 सौ अधिक यूवाओं को भारत की संस्कृति, परंपराओं का प्रशिक्षण देने के साथ साथ सामाजिक जागरूकता व महत्वपूर्ण मुद्दों पर नाटकों का निर्माण करने पर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राग मेघवाल व मीनाक्षी लेखी थी तथा अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी की चैयरमैन डॉ संध्या पुरेचा ने की। दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर विगत तीन वर्षों के युवा पुरस्कार प्रदान किये गए।
सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा की क्षमता तुम्हें धारण करना है : महापौर
उल्लेखनीय है कि सरफ़राज़ हसन द्वारा अपने वैचारिक रंगकर्म से जो योगदान क्षेत्र में दिया गया है। उसके लिए हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भारत भवन की वर्षगांठ पर विशेष रूप से सरफ़राज़ को प्रदेश का नाम गौरव बढ़ाने के लिये सम्मानित किया है।