JABALPUR NEWS : अपने दरबार में चमत्कार का दावा करने के बाद देशभर में चर्चा में आए बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को अब किसान नेता राकेश टिकैत से बड़ी चुनौति मिली है। जबलपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौति देते हुए बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को देश की समस्या, सीबीआई और अदालतों में पड़े मुकदमों को हल करना चाहिए।
देश की समस्याओं का हल क्यों नहीं बताते
राकेश टिकैत ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर्चा देकर समस्या का हल बताते हैं। यदि वाकई वे समस्याएं हल कर रहे हैं तो वे देश की समस्याओं का हल क्यों नहीं बताते। धीरेंद्र शास्त्री सीबीआई और अदालतों में लंबे समय से पड़े मुकदमों को हल क्यों नहीं कर देते है। सरकार सीबीआई और तमाम एजेंसियों के पीछे क्यों खर्च कर रही है। धीरेंद्र शास्त्री को सभी मामले दे दे, चुटकी में हल हो जाएंगे।
रामदेव बाबा योग पर ही ध्यान दें तो अच्छा…
राकेश टिकैत ने बाबा रामदेव के द्वारा नमाज पर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे (बाबा रामदेव) अपने योगा पर ही ध्यान दें, तो अच्छा है। दरअसल, सरकार इन लोगों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में बयान दिलवाती है।
अजय ने मिलाया अरुण से सुर, बोले सीएम चेहरा तय करने की कांग्रेस की परंपरा नहीं
एमपी में लूट की सरकार
मीडिया से चर्चा के दौरान टिकैत ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में धोखा देकर सरकार बनाई गई। एमपी में लूट की सरकार है। धोखा देकर सरकार बनाई गई है। जो सरकारें बनी हुई सरकार को तोड़ सकती है, वो चुना में क्या नहीं कर सकती। ये तलवार की नोंक पर राज करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा है। RSS पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि देश में नागपुर का कानून चल रहा है।