राजगढ़। सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां नालाझिरी गांव में एक दिन की बच्ची झाड़ियों के बीच कांटों में उलझी हुई मिली। बच्ची को रोता सुन जब लोग वहां पहुंचे तो नजारा देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। बच्ची के शरीर पर कांटे चुभे हुए थे। पुलिस ने कांटे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत ठीक है।

मामला राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने का है। थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि 11 बजे उनके पास एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा- कोई व्यक्ति नालाझिरी गांव में झाड़ियों के बीच बच्ची को फेंक गया है। बच्ची कांटों के बीच पड़ी हुई है। वहीं पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर बच्चे को झाड़ियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज जारी है और बच्ची अभी सुरक्षित है।