Sehore News : मध्य प्रदेश में सीहोर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम चितावलिया हेमा में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रुद्राक्ष वितरण महोत्सव को रद्द कर दिया गया है। कथा के पहले ही दिन बनी अफरा तफरी के हालात के बीच आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण स्थगित करने का ये फैसला लिया है। हालांकि, इस के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से कथा जारी रहेगी।

प्राप्त खबर के मुताबिक, सीहोर के नजदीकी कुबेश्वर धाम पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक 7 दिवसीय रुद्राक्ष वितरण व शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के पहले ही दिन गुरुवार को आयोजन स्थल पर कोहराम की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे अल सुबह से देर रात तक जाम रहा। शुक्रवार की सुबह भी इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

Mahashivratri Festival: मुख्यमंत्री सीहोर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुए

एक महिला की मौत, कई अपनों से बिछड़ गए

वहीं, कथा के पहले ही दिन कुबेश्वर धाम पर धूप में खड़ी एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे समेत महिला पुरुष अपनों से बिछड़ गए हैं। बता दें कि कुबेश्वर धाम पर तकरीबन 15 लाख से ज्यादा भक्त पहले ही दिन आ पहुंचे। बड़े आँकड़े में आए भक्तों के कारण यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण के लिए लगाए गए 32 काउंटरों में भक्तों ने तोडफ़ोड़ कर दी, वहीं व्यवस्था के लिए लगाई गई बल्लियां भी उखाड़ फेंकी। आयोजन स्थल पर बने कोहराम के चलते आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण स्थगित करने का फैसला लिया है। आज से कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष नहीं मिलेंगे।