भोपाल। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वे पंचायती राज दिवस पर पहली आर आयोजित हो रहे उत्कृष्ट पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य सरकार ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
यह कार्यक्रम राजधानी के जंबूरी मैदान पर आयोजित किया जा सकता है और इसमें प्रदेशभर से पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप देंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री एक अप्रैल को भी भोपाल आ रहे हैं। वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे हाल में रक्षा मंत्रालय की एक बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल पहुंच जाएंगे। बैठक में तीनों सेना प्रमुख शामिल होंगे।
कबाड़ की जगुाड़ से बनाई विश्व की सबसे बड़ी ‘रुद्र वीणा’, भोपाल में अटल पथ पर की गई स्थापित
शाह कल छिंदवाड़ा में-
इधर भाजपा वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। शाह प्रदेश में महाविजय के संकल्प का शंखनाद क छिंदवाड़ा से करेंगे। वे जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। छिंदवाड़ा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ गढ़ माना जाता है।