सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरा है, ऐसे में यदि आप भोपाल से बस के द्वारा किसी दूसरे शहर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इन बातों का आपको ध्यान रखना आवश्यक है। बसों से उतरने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो या सिटी बस की मदद लेनी होगी।
1. यदि आप इंदौर या उज्जैन जाने के लिए बस पकड़ना चाहते हैं, तो बस पकड़ने के लिए हलालपुर बस स्टैंड का रुख करना होगा। इंदौर या उज्जैन से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड के आगे नहीं जा सकेंगी।
2. गुना, राजगढ़, ब्यावरा या राजस्थान की तरफ से आने वाली या जाने वाली बसें भी लालघाटी की तरफ से नहीं आ जा सकेंगी। पीएम मोदी के दौरे के कारण एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा रहेगा। ऐसे में इस सड़क पर भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी। गुना, राजगढ़ रूट पर चलने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड आएंगी। बसों के भोपाल से बाहर निकलने का रास्त भी यही होगा।
3. होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल और महाराष्ट्र जाने वाली बसों का संचालन आईएसबीटी से होगा। इन शहरों से आने जाने वाली बसों के पु राने भोपाल में आने पर मनाही होगी। इस दौरान इन शहरों से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया, आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरॉल्ड पार्क सिटी से एम्स अस्पताल, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा से हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आएंगी। बसों के बाहर निकलने का रास्ता भी यही होगा। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4. सागर, छतरपुर, दमोह और उत्तर प्रदेश जाने वाली बसें पटेल नगर बायपास, चौपड़ाकला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगी।