प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय समुदाय को संबोधित करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और इस दौरान पीएम दोपहर 12 से 1.15 बजे तक मंच पर रहकर जनजातीय समुदाय को संबोधित करेंगे। बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।
जंबूरी मैदान के कार्यक्रम के लिए ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था :
1. पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोग अपने वाहनों को अलग अलग स्थान में पार्क कर सकेंगे। सामान्य कैटिगिरी के अंतर्गत आने वाले लोग अपने जीप/कार या दो पहिया वाहन को महात्मा गांधी स्कूल की पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। साथ ही इसी सड़क पर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में भी वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था की गई है।
2. जिन वाहनों को वीआईपी पास जारी किया गया है। वे वाहन गोविन्दपुरा से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने स्थित वीआईपी पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
3. पीएम मोदी के कार्यक्रम की कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों के वाहन भी अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच बनाई गई मीडिया पार्किंग में खड़े कर सकेंगे।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम की पार्किंग व्यवस्था :
1. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए पासधारी वाहन जो बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए आ रहे हों। वे बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति पेट्रोल पंप, मान सरोवर तिराहा से रानी कमलापति स्टेशन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेंगे।
2. लिंक रोड 2 एवं 3 की ओर से आने वाले वाहन 7 नम्बर से मानसरोवर कॉम्पलेक्स से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम स्थल की तरफ जा सकेंगे।
3. मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बावड़िया कला ब्रिज से होते हुए 7 नंबर चौराहा होकर मानसरोवर कॉम्पलेक्स से रानी कमलापति स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे ।
यात्री इस तरह से पहुंच सकेंगे स्टेशन परिसर में
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेशन आने वाले यात्रियों की पार्किंग व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है। सोमवार को कोई भी यात्री प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर से स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। स्टेशन के अंदर जाने के लिए केवल प्लेटफार्म नंबर-5 से ही अंदर जाया जा सकेगा। इस दौरान यात्रियों के वाहन, ऑटो या टैक्सी बोर्ड आफिस की ओर से चेतक ब्रिज, आईएसबीटी, सांची दुग्ध संघ से होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंच सकेंगे।