– भारतीय रेल के भविष्य की झलक है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन – पीएम मोदी
– प्रधानमंत्री ने कहा यह गौरव पूर्ण इतिहास और वैभवशाली भविष्य का दिन
– रेल मंत्री ने कहा कि स्टेशनों में स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
100 करोड़ की लागत से बने वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति स्टेशन को लोकार्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भोपाल का यह भव्य रेलवे स्टेशन इस बात की झलक है कि यह कितना आधुनिक है और भविष्य में भारतीय रेल की तस्वीर क्या होगी? उन्होंने कहा कि इस रेलवे स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं किया गया है, अपितु रानी कमलापति का नाम देकर भारतीय रेल को गौंड गौरव से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह गौरव पूर्ण इतिहास और वैभवशाली भविष्य के संगम का दिन है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा भोपाल में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण। #जनजातीय_गौरव_दिवस #NayeBharatKaNayaStation https://t.co/5j2xWnr6Vn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 15, 2021
भोपाल मेट्रो को भी जोड़ेंगे इस स्टेशन से : रेल मंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि रानी कमलापति का नाम जुड़ने से इस स्टेशन का महत्व और भी बढ़ गया है। इसके पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उपलब्ध कराई गई वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर रेल मंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को भारत का सर्वश्रेष्ठ स्टेशन बताते हुए कहा कि स्टेशनों में स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन है। उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो को भी इस स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
कई आधुनिक सुविधाओं से है सुसज्जित
रानी कमलापति भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां आते ही हवाई अड्डे जैसी फीलिंग आती है। खास बात यह है कि इस रेलवे स्टेशन में एक ही समय में एक साथ 2000 लोग बैठ सकते हैं। यहां यात्रियों के लिए मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही इस स्टेशन पर यात्रियों को स्पा की सुविधा भी मिलेगी।