पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार 19 नवंबर को दोपहर को खजुराहो पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंच रहे हैं। हालांकि वे केवल 5 मिनट रुक कर हेलीकॉप्टर से झांसी के लिए निकल जाएंगे। इस दौरान उनकी अगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान हवाई पट्‌टी पर उनका स्वागत करेंगे। पीएम कुछ देर खजुराहो रुककर विशेष हेलीकाॅप्टर से झांसी रवाना हो जाएंगे। इस दौरान पीएम महोबा भी जाएंगे। यहां से झांसी जाएंगी।

बताया जा रहा है कि पीएम झांसी में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। साथ ही वे यहां अटल एकता पार्क का भी लोकार्पण करेंगे। वापसी में पीएम झांसी से लौटकर ग्वालियर आएंगे और वायुसेना की हवाई पट्‌टी से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।