भोपाल। मप्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। 15 नवंबर को पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री भोपाल में मात्र 4 घंटे के लिए रुकेंगे, जिसमें से उनका कार्यक्रम मंच पर 1 घंटे 15 मिनट का ही होगा। इस प्रोग्राम को अच्छी तरह से संपन्न करने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 300 से ज्यादा मजदूर 1 हफ्ते से काम पर जुटे हैं। कार्यक्रम में आदिवासियों के बैठने के लिए पंडाल लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंच पर सीएम शिवराज, पीएम मोदी और राज्य सरकार के कुछ प्रमुख नेता ही बैठेंगे।
आयोजन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य के अलावा बाहर से भी पुलिस बल बुलाए जाएंगे। राज्य के अलावा बाहर से भी पुलिस बल बुलाए जाएंगे। वहीं सीएम शिवराज ने 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन करेंगे।