IELTS paper leak
IELTS paper leak

भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस को इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम(आइईएलटीएस) के पेपर लीक मामले की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। पुलिस को परीक्षा आयोजित करने वाली गुड़गांव की कंपनी से पता चला है कि भोपल में पेपर लीक होने का पता चलने के चंद मिनटों बाद ही कंपनी ने उक्त परीक्षा का पेपर बदल दिया था। जिससे चीटींग करने वाले लोगों को उसका फायदा नहीं हुआ। उक्त पेपर देहरादून और अहमदाबाद में भी लीक किया गया था। इसके बाद कंपनी ने पूरे देश के परीक्षा होने के ठीक पहले पेपर बदल दिया था।

जानकरी के मुताबिग इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम(आइईएलटीएस) के पेपर लीक मामले ने पकड़े गए कोरियर कंपनी के दो कर्मचारियों से हुई पूछताछ में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस की दो अलग-अलग टीमें दिल्ली और बेंगलुरू के लिए रवाना की कई हैं।

Crime News: जन्मदिन पर भाई ने दिया बहन को कभी न भूलने वाला दर्द

इसके साथ ही सायबर पुलिस भी इस मामले में तकनीकी तौर पर जांच कर रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि पेपर लीक के तार दिल्ली, बेंगलूरू के साथ-साथ देहरादून और अहमदाबाद से भी जुड़े हैं।

पेपर लीक होते ही बदल दिया गया था पेपर-

कोहेफिजा थाना पुलिस को मामले की जांच के दौरान कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया। जिसमें पुलिस को पता चला कि भोपाल पहुंची पेपर की सील खुलते ही देश भर में इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम(आइईएलटीएस) की परीक्षा कराने वाली गुड़गांव की कंपनी आइडीपी एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने परीक्षा के ठीक पहले पूरे देश के सेंटरों पर पेपर बदल दिया था।

कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि कोरियर के माध्यम से भेजे जाने वाले सभी पेपर सील बंद होते हैं। इस सील में एक सेंसर होता है, जिसे परीक्षा सेंटर पर परीक्षा से ठीक पहले स्केन कर खोला जाता है। अगर तय सयम से पहले पेपर की सील के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ होते है तो उसकी जानकारी कंपनी को तुरंत पता चल जाती है।

ऐसे में कंपनी पूरे देश में पेपर बदल देती है। इस तरह पेपर लीक करने का प्रयास देहरादून और अहमदाबाद में भी हो चुका है। हालांकि पेपर लीक होने का फायदा किसी को नहीं मिला। आइईएलटीएस की परीक्षा कंपनी द्वारा प्रशिक्षित लोगों की निगरानी में आयोजित कराई जाती है।