MP Political : प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं। ऐसे में चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं। भाजपा अपने रूठों को मनाकर वापसी करा रही है, वहीं कांग्रेस से भी नेताओं को भाजपा में ज्वॉइन कराया जा रहा है। अब भाजपा से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की भाजपा में वापसी जल्द होना तय मानी जा रही है।
सोमवार को बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधा लगाने स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे। हालांकि, उनकी बीजेपी में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। लेकिन इसे प्रीतम लोधी की बीजेपी में जल्द ही आधिकारीक वापसी होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
सीएम ने कही यह बात…
पौधरोपण के अवसर पर प्रीतम लोधी ने कहा कि पौधारोपण करने आ जाऊं। इसकी जड़े मजबूत हो। फल कोई खाए उसकी चिंता नहीं है। वहीं, सीएम ने प्रीतम लोधी की वापसी को लेकर कहा कि वह हमारी साथी है। आज साथ में पेड़ लगाने आए हैं। इधर, अपनी बीजेपी में वापसी को लेकर संकेत देते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि बीजेपी में कुछ तो ऐसा करिश्मा है कि सब यहीं लौटकर वापस आते हैं। साक्षी महाराज, कल्याण सिंह और उमा भारती के बाद अब प्रीतम लोधी पार्टी में वापस लौट रहे हैं।
शिवराज ने कमलनाथ से पूछा : आपने जनजातीय बहनों को आहार अनुदान योजना से वंचित क्यों किया…
यह था मामला
बता दें 17 अगस्त 2022 को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये दक्षिणा लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं। ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं। इनकी नजर कहीं और होती है। मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था। लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। बावजूद इसके प्रीतम धोखी के खिलाफ आक्रोश और विरोध कम नहीं हुआ। प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया था।