Road Accident in mp : प्रदेश में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों और पुलिस महकमे के जागरुकता अभियान के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं, यही वजह है कि हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य हादसे में एक मासूम बच्चे समेत नौ लोग घायल हुए हैं, इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
शहडोल में 3 युवकों की ऑन स्पॉट मौत
शहडोल जिले में हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। जहां तीन युवकों की ऑन-द-स्पॉट मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है। हादसा शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में हुआ है। अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक रूंगटा तिराहे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार नरेंद्र लोनी, रामू लोनी और अर्जुन साहू की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बुढार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। बुढ़ार टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में MP हाई कोर्ट से मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला
खरगौन में हादसे से 9 लोग घायल, सभी भर्ती
इधर, प्रदेश के खरगोन जिले में अनियंत्रित होकर वाहन पटलने से एक बच्चे समेत 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल एक महिला का हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार घटना खरगोन जिले के बड़वाह से 15 किलोमीटर दूर कटकुट के पास की है। एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 12 साल के एक बच्चे सहित 9 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। सभी घायलों को लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का बड़वाह के शासकीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
CONCLUSION
खबर से संबंधित अधिक जानकारी आप हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं या फिर खबर आपको कैसी लगी, यह भी हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट कर बताएं। आपके कोई सुझाव या सवाल हों तो जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।